Breaking News

आज़मगढ़ में कांग्रसियों ने धर्मेन्द्र को जिताने की खायी सौगंध

खबर आज़मगढ़ जिले से है , जहाँ इस वक़्त चुनावी घमासान मचा हुआ है . समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को लोकसभा सदर का चुनाव जिताने के लिए अब जिला कांग्रेस ने भी कमर कस लिया है .. इसी के मद्देनज़र एक समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया …इस बैठक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने हुंकार भरते हुए कहाकि कांग्रेस का एक – एक सिपाही सबकुछ भूलकर अपने प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को जिताने में लग जाए ..उन्होंने कहाकि हमारी मेहनत का परिणाम मतगणना वाले दिन नज़र आयेगा ..जब हमारे प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव लाखों वोटों से ये चुनाव जीतेंगे …प्रवीण सिंह ने कहाकि इस बार का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि इसी चुनाव में आपके हक़ – अधिकार छीनने वाली , मंहगाई बढ़ाने वाली , बेरोजगारी चरम पर पहुंचाने वाली , संविधान को बदलने को आतुर सरकार की बिदाई तय है ..इसीलिए कमर कस कर तैयार रहना है ताकि कोई कोर – कसर न रहे ..वहीँ प्रवीण सिंह ने अपने हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की पहचान भी धर्मेन्द्र यादव से करवाई . प्रवीण सिंह ने कहाकि मैं बड़ी इमानदारी से कहना चाहता हूँ कि इस जिले में हुआ एक – एक काम सपा सरकार की देन है ..वहीँ सपा के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हवलदार यादव ने कहाकि झूठ-फरेब और बेईमानी का अंत होने वाला है ..इस जिले की दोनों सीटों के साथ – साथ इंडिया गठबंधन देशभर में अपना परचम लहराएगा …और इस अत्याचारी सरकार को उखाड़ कर फेंक देगा .. वहीँ मंच से सपा विधायक अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहाकि ये आखिरी मौक़ा है , इस बार कि लड़ाई धर्म और अधर्म की है ..अन्याय के खिलाफ न्याय की है . अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश की . संविधान को न मानने वालों के खिलाफ संविधान को बचाने वाली की ये लड़ाई है . जनता इस बार उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है …
वहीँ मंच से हुंकार भरते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया और कहाकि इस बार जुल्मी और अत्याचारी सरकार का जाना तय है . उन्होंने कहाकि 10 साल में ही इस सरकार ने देश को 25 साल पीछे पहुंचा दिया . कांग्रेसियों का उत्साह देखते हुए सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र गदगद नज़र आये ..उन्होंने कहाकि सपा ने इस चुनावी अभियान को शुरू किया अब कांग्रेस के साथी भी मैदान में उतर चुके हैं . धर्मेन्द्र यादव ने कहाकि बेरोजगारी , मंहगाई , किसानों की आय , फसलों की msp , जाति जनगणना जैसे तमाम गंभीर मुद्दे हैं , जिनपर जनता इस बार झूठी सरकार को उखाड़ कर फेंकने वाली है . वहीँ निरहुआ पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहाकि उनका आजकल कई वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमे एक संत के साथ बातचीत हो रही है ..वो क्या है …अब तो निरहुआ बताएं कि क्या उन्होंने ने इस बात का जिक्र अपने चुनावी हलफनामे में किया था ..या फिर मौजूदा चुनाव में करेंगे ..उन्होंने कहाकि ये अब काफी लेट हो चुके हैं ..इन्हें अब सीरियस लेने की ज़रुरत नहीं है .

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.