Breaking News

CM योगी की नहीं मानी बात तो हो गया बड़ा हादसा

Spread the love

अक्सर आपने सुना होगा कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हो गया …..ये हादसे जब हद से ज़्यादा बढ़ने लगे तो उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए …ट्रैक्टर-ट्रॉली पर श्रद्धालुओं को सवार होकर दर्शन पूजन करने जाने पर रोक लगा दिया गया …लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की हरदोई जिला प्रशासन को कोई परवाह नहीं है …जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है , जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है , जबकि 30 से 35 लोग घायल हुए हैं , जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ..
दरअसल हरदोई जिले के बेनीगंज अंतर्गत शुक्लापुर गांव निकट सीतापुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ये हादसा हुआ है ..इस हादसे में कहीं न कहीं जिला प्रशासन की गलती साफ़ तौर पर नज़र आ रही है , जिसे cm योगी के आदेशों की भी परवाह नहीं है ..बताया जा रहा है कि थाना बघौली अंतर्गत बिराजीखेड़ा निवासी दलगंजन के यहां से भागवत कथा के दौरान शिव बरात लेकर श्रद्धालु नैमिषशरण गए हुए थे ….
दर्शन कर वहां से देर शाम वापस लौटते वक्त सीतापुर रोड शुक्लपुर गांव के निकट सामने गौवंश आ जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई …..चीख पुकार सुनकर आनन फानन सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए …..सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया …..वहीँ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद व पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी एसडीएम स्वाती शुक्ला व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों का हाल चाल जाना ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.