रिपोर्ट – दीपक सिंह
आजमगढ़ :- भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट के मामले में पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद दूसरे को किया गिरफ्तार अहरौला। थाना क्षेत्र की बरईपुर तिराहे पर शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो दूसरे को पुलिस ने भागते समय दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए अतरौलिया की तरफ भाग निकले अहरौला पुलिस के द्वारा शैलेश यादव 32 पुत्र राज बहादुर निवासी तरकुलहा थाना अहरौला के पैर में गोली लगी है तो वहीं दूसरा बदमाश हरिश्चंद्र यादव 45 वर्ष पुत्र रामजीत निवासी तरकुलहा थाना अहरौला को गिरफ्तार कर लिया है दोनों को रात में ही मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलें बीते 18 दिसंबर को अहरौला थाना क्षेत्र के समैसा गांव के सिवान में भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट रणधीर गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन का निवासी था क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे एजेंट से हमेशा गांव के पास तीन बदमाशों द्वारा असलहा के बल पर 105 121(एक लाख पांच हजार एक सौ एक्कईस) रुपए लैपटॉप ई पास मशीन बदमाशों ने लूट लिए थे घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर एसओजी सहित पुलिस बदमाशों के सुराग में लगी थी शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि बुढ़नपुर की तरफ से दो बाईकों पर सवार चार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं पुलिस ने दो जगह पर शाहपुर और गौरीपुर पुलिया के पास चेकिंग अभियान लगा दिया शाहपुर में चेकिंग होते देख बदमाश गौरी की तरफ भाग निकले जहां मौजूद थाना अध्यक्ष अहरौला सुनील दुबे और पुलिस पार्टी से बदमाशों की मुठभेड़ हुई पुलिस को देख बदमाशों ने दो फायर किया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें भाग रहे बदमाश शैलेश यादव के पैर में गोली लगी तो वहीं दूसरे हरिश्चंद्र यादव को पुलिस ने भागते समय दौड़ा का गिरफ्तार कर लिया दो बदमाश मोटरसाइकिल से अतरौलिया की तरफ भागने में सफल रहे पुलिस के द्वारा बदमाशों से लूट के 50000 नकद लैपटॉप बायोमेट्रिक मशीन एक कीपैड मोबाइल सहित दो तमंचा दो जिंदा कारतूस दो कारतूस का खोखा पुलिस ने बरामद किया है।।।
Average Rating