रिपोर्ट – दीपक सिंह
आजमगढ़ :- सठियांव विकासखंड के केरमा ग्राम सभा में श्री राम विवाहोत्सव के उपलक्ष में विगत 50 वर्षों से तीन दिवसीय रामलीला, धनुष यज्ञ एवं मेले का आयोजन किया जाता रहा है नवयुवक मंगल दल एवं रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ एवं मेले के आयोजन के पूर्व राम जन्म, ताड़का वध ,अहिल्या उद्धार ,सीता स्वयंवर ,धनुष खंडन, एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया जाता है अगले दिन मेले का आयोजन किया जाता है ग्राम प्रधान दिनेश राय ने कहा कि रामलीला का मंचन सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह सनातन धर्म जानने का माध्यम है सभी का यह दायित्व है कि श्री राम के आदर्शों से सीख लेकर समाज की बेहतरी तय करें रामलीला समिति के संचालक कृष्ण कुमार राय ने बताया कि रामलीला हमारे समाज को एक सकारात्मक एवं संगठनात्मक विचारधारा के लिए प्रेरित करती है साथ ही साथ उन्होंने 17 दिसंबर दिन रविवार को श्री राम विवाह उत्सव के उपलक्ष में लगने वाले मेले में भारी से भारी संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से आवाहन किया है
Average Rating