आज़मगढ़ :- आज समाजवादी पार्टी के एक दल ने डीएम आज़मगढ़ से मुलाक़ात कर जन समस्याओं को लेकर शासन और प्रशासन को घेरते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जनपद के गांव-गांव में प्रधान व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कार्यक्रम आयोजित करा कर भाजपा नेताओं का राजनीतिक भाषण कराया जा रहा है… जिसमें कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं ….भारतीय जनता पार्टी की सरकार धर्म, जाति के आधार पर चिन्हित कर सरकार की योजनाओं के लिए लाभार्थियों का नाम नोट करके उन्हें शपथ दिलाई जा रही है …और झूठे वादे किए जा रहे हैं… जनता में टेंट, शोफा, टेबल, मिठाई, चाय, नाश्ते कि व्यवस्था करके कार्यक्रम में लाखो रूपये खर्च किए जा रहे हैं यह खर्च किस मद से हो रहा है…भाजपा सरकार के लोग जनता के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकने का काम कर रहे हैं।
सपाई यहीं नहीं रुके …हवलदार यादव ने कहाकि भाजपा के नेता कार्यकर्ता थाना पर बैठकर धर्म, जाति के आधार पर फर्जी मुकदमों में गरीबों को फंसा रहे हैं ….और जनता परेशान हो रही है…. जनपद में धर्म जाति के आधार पर पिछड़े, दलित एवं मुसलमान पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है…. भाजपा पोषित बड़े से बड़े अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है…..
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं ……दलालों के चलते मरीज ठगे जा रहे हैं ….ऑपरेशन आदि के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है….. विद्युत कनेक्शन बढ़ाने के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहे हैं। क्षमता वृद्धि कम होने के कारण सिंचाई कार्य बाधित है….. बुवाई के लिए साधन सहकारी समितियां पर उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं….जिससे जनता महंगे दामों पर खाद व बीज खरीदने के लिए मजबूर है…..भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर बढ़ी है ….यह रुकने का नाम नहीं ले रही है….अगर जनता के साथ अन्याय होना बंद नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होगी……
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर घर जल योजना के द्वारा पक्की सड़कों को और कच्ची नालियों को तोड़ कर पाइप बिछाया जा रहा है …जिससे गांव के सभी रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं…. जनता का आना-जाना दुर्भर हो गया है, जनता जब मरम्मत कराने के लिए कहती है ….तो ठेकेदार द्वारा धमकाया जाता है कि इस कार्य में अवरोध पैदा करने पर जेल हो जाएगी… क्यों कि यह कंपनी गुजरात के ठेकेदारों की है….तहसीलों और थानों पर मनमाना ढंग से गरीब जनता का शोषण का भी सपा नेताओं ने आरोप लगाया है …
Average Rating