Breaking News

आजमगढ़ : ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न 

Spread the love

रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी 

 आजमगढ़  :- मुबारकपुर-मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलो के परिसर मे शुक्रवार को सायं चार बजे ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन लक्ष्मण मौर्या ने किया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल आजमगढ़ की ओर से किया गया था।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार  को सौ मीटर की दौड़ में मोहम्मद राशिद ने प्रथम स्थान पर रहा ।कबड्डी सठियांव और इब्राहीमपुर के बीच हुई जिसमें इब्राहीमपुर की टीम ने सठियांव को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही। 45किलो भार मे कुश्ती में बालक राजन तो वहीं50किलो भार में बालिका सुगन्धा यादव विजयी रही।  खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन करने वालो में मुख्य रूप से कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन लक्ष्मण मौर्या, ग्राम प्रधान हाजी जमाल अहमद, राजू यादव, रृषिराज यादव, एपीओ निर्भय राय, प्रधानाध्यापक शमसुद्दीन के अलावा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शशि शेखर राय, कोच  एथलेटिक्स सैयद शादाब अली, आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.