यूपी के बांदा में आज पानी न मिलने से बरबाद हो रही फसलों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ दर्जनों किसान DM ऑफिस पहुँच गए, जहां उन्होंने बिजली विभाग के इंजीनियर की शिकायत करते हुए बरबाद फसलों का मुआवजा मांगने की मांग करने लगे.
किसानों का आरोप है कि बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण सैकड़ो किसान परेशान है, सिचांई न होने से धान सुख रहा है, फसल बर्बाद हो रही है. यदि खेतो में फसल सुख जाएगी तो किसान भुखमरी की कगार पर आ जायेगा. उन्होने बिजली विभाग के जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिन में फाल्ट में बिजली काटते हैं, रात में फेस काटकर बिजली काटी जा रही है. उन्होंने बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए डीएम शिकायत की है. भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नही होता तो 14 अक्टूबर से बिजली घर मे धरना दे देंगे. फिलहाल डीएम ने उनको कार्रवाई का अश्वासन दिया है.
Average Rating