Breaking News

आज़मगढ़ में नहीं थम रहा है ज़मीनी विवाद…!

0 0

आजमगढ़ :- अहिरौला थाना क्षेत्र के असिलाई बिशुनपूरा गांव के दर्जन घरों के ग्रामीणों ने अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर गांव के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन से अवरूद्ध रास्ते को जनहित में खुलवाने की मांग किया । बताते चलें असिलाई  विशुनपूरा गांव के  प्रदर्शन में शामिल  रहे लोगों ने बताया कि हम लोगों के घरों से निकलने के लिए रास्ता आबादी से निकला है जिस रास्ते को हरिनारायण सिंह के लोगो ने अवरूद्ध कर रखा है ..लोगों ने बताया कि बंटवारे में दोनों पक्षों के द्वारा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आपसी सहमति से रास्ते को लेकर लिखित समझौता हुआ था जिसमें हरिनारायण सिंह पक्ष के द्वारा गृह निर्माण के समय रास्ते पर 20 दिन के लिए आलवेस्टर रखा गया था और रास्ते का स्टांप पेपर पर पंचायत में लिखित समझौता किया गया था लेकिन अब हरिनारायण पक्ष के लोगों के द्वारा किया गया समझौता मानने इनकार कर रहे हैं।  रास्ते को बंद कर रखे हैं जिससे निकलना कठिन हो गया है …ग्रामीण कुछ दिन पहले एसडीएम बुढ़नपुर को भी इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं… विरोध प्रदर्शन करने वाले पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद होने से 500 मीटर कच्चे रास्ते से घूम कर सड़क पर आना पड़ रहा है… जबकि आबादी में आपसी बंटवारे में दिया गया रास्ता सड़क से लगा है ….जिसे हरिनारायण सिंह पक्ष के लोग समझौता और रास्ते को खोलने को तैयार नहीं। दर्जन भर लोगों का रास्ता अवरूद्ध है।

गौरतलब रहे कि इसी प्रकरण से सम्बंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था , जिसमे कुछ लोग लाठी – डंडे लेकर अल्वेस्तर को तोड़ते हुए नज़र आ रहे थे ..जिसमे पुलिस कप्तान से भी इसकी शिकायत की गयी थी . जिसमे 5 लोगों पर मुक़दमा भी दर्ज होने की बात सामने आई थी ..ये मामला अब सुलझाने के बजाय उलझता चला जा रहा है . अगर जल्दी ही इसका निस्तारण नहीं किया गया तो ये मामला किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता  है .

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.