आजमगढ़ :- जनरलिस्ट क्लब एसोसिएशन ने एक बैठक के दौरान गीता किया कि आगामी 25 नवंबर को जिले में एक राष्ट्रीय स्तर की पत्रकार संग गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें पत्रकारिता में आंचलिक पत्रकारिता के विषय पर यह कार्यक्रम होगा जिसमें देश के जाने-माने पत्रकार शामिल होंगे और समसामयिक मुद्दों पर संबोधन करेंगे जनरल क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हमारा संगठन हमेशा से प्रयासरत रहता है की कुछ ऐसे विषयों पर काम किया जाए जिसका असर सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिले उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक कार्यक्रम हम 25 नवंबर के आसपास देख रहे हैं जिसमें देश के कई दिग्गज पत्रकार शामिल होंगे और आम जनता के साथ-साथ आंचलिक पत्रकारिता के लोगों से संवाद करेंगे इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय स्तर की मीडिया को आंचलिकता को और करीब से समझने का मौका मिलेगा और आंचलिक पत्रकारिता की चुनौतियों को देखते हुए नए विकल्पों का सृजन होगा। उन्होंने कहाकि डिजिटल मीडिया की चुनौतियों को समझते हुए इसपर संवाद होगा । उन्होंने कहाकि यह शानदार कार्यक्रम होना है ।
आजमगढ़ में लगेगा देश के दिग्गज पत्रकारों का जमावड़ा …
वही संयोजक अरविंद सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि आसपास के जिलों में स्थित जो भी विश्वविद्यालय हैं राजकीय विश्वविद्यालय हैं उनमें पढ़ रहे पत्रकारिता के साथ छात्राओं को हम अपने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे ताकि भविष्य का जो पत्रकारिता का भार है आज के प्रशिक्षण कल के बेहतरीन पत्रकार उसे बेहतर तरीके से संभाल सके अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें इसीलिए ऐसे लोगों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
Average Rating