सुल्तानपुर : आज दिनांक 17 अगस्त 2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर ( राजभर) जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए भर(राजभर )अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भर(राजभर)जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में अधिसूचित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार को संस्तुति सहित प्रस्ताव भेजे जाने के लिए धारा 144 व कोविड-19 प्रोटो काल के नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से आए भर (राजभर)समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विधानसभा के सामने शासन को अपना मांग पत्र सौंप कर भारत सरकार को भेजने के लिए निवेदन किया जिसमें कहा गया कि 40 वर्षों से लंबित अस्टम विधानसभा याचिका समिति 1982 के निर्णय भर (राजभर)जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाए के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार को अनुसूचित जनजाति की सूची में अधिकृत करने का पुनः प्रस्ताव भेजा जाए का ज्ञापन सौंपा जिसका नेतृत्व सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर पंचम राजभर एवं समाजसेवी पवन राजभर ने किया ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से लच्छीराम राजभर,सीताराम राजभर,गोपाल राजभर,ओमप्रकाश राजभर,लालजी राजभर,किशोरी लाल,श्रीमती राधिका राजभर आदि लोगों का जनसैलाब रहा |
Average Rating