आजमगढ़ : करीब दो सप्ताह पूर्व गंभीरपुर थाने के खुर्रमपर तिराहे पर भोजन बनाने वाले व्यक्ति की चाकूओं से गोदकर हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है …… पुलिस ने दावा किया है कि हत्या लूट के इरादे से ही की गयी थी…. इसके साथ पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों की कई लूट की घटनाओं में संलिप्त भी पाया है ….
आपको बतादें कि मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बडा द्वारीका कस्बा घोसी का रहने वाला आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था …. वह समारोह में भोजन बनाने का काम करता था …. तीन अगस्त को वह कमरावां मे अब्दुल्ला के घर पर रोटी बनाने के लिये गया था …. उसके साथ उसका साथी निजामु सहित कुल आठ लोग थे …. शाम को वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने खुर्रमपुर गांव के तिराहे के समीप उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दिया था और बाइक व सामान लूटकर भाग गये थे…. इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी कि सर्विलांस से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विसहम मोड़ पर घेराबंदी की…. इसी दौरान एक बाइक आती हुई दिखाई दी…. पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे…लेकिन पहले से तैयार पुलिस बल ने बरदमाशों की घेराबंदी किया तो बदमाशों ने असलहे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया …. इस मुठभेड़ में गंभीरपुर थाने की प्रभारी ज्ञानूप्रिया बदमाशों की गोली से बाल-बाल बच गयी … जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाश हेसाम व इब्राहिम निवासीगण सिरसाल थाना रानी की सराय व फजलू रहमान निवासी कस्वा फरिहाँ को गिरफ्तार कर लिया .. पुलिस ने इनके पास दो तमंचा, कारतूस और लूट की बाइक बरामद किया …..
Average Rating