
छत्तीसगढ़ के रायपुर माहेशवरी भवन में गरुवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विजय रणनीति बनाई गयी साथ ही बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मो० सद्दाम राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य की वर्ष 2023 डायरी का विमोचन किया और साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मो० सद्दाम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मो० सद्दाम जैसे कार्यकर्ता की भारतीय जनता पार्टी को ज़रूरत है ऐसे कार्यकताओं की बदौलत हम आगामी विधानसभा चुनाव की सभी सीट जीत कर छत्तीसगढ़ में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी,राष्ट्रीय महामंत्री डी.पुरंदेश्वरी,अध्यक्ष केंद्रीय हज कमेटी अब्दुल्ला कुटटी,प्रदेश महामंत्री पवन साय,नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ नारायण चंदेल,प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शकील अहमद आदि लोग उपस्थित थे।