
रिपोर्ट – राहुल मौर्या
आज़मगढ़ जिले के सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया..इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डी पी मौर्या ….प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य ….निदेशक नरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी…इसके बाद जय जन भारत गीत ने पूरे माहौल को देश प्रेम से जागृत कर दिया…समस्त देशभक्तों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई… जिस पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कक्षा सात की छात्राओं ने दिया …. जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गूंज उठा…. इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ….सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी की प्रस्तुति देकर … हिंदुस्तानी होने का एक मिसाल दी ….विद्यालय के मैनेजर डी पी मौर्या ने अपने बयान में कहाकि आज ही के दिन 1950 में संविधान लागू किया गया ….यह भारत की जनता का संविधान है …भारत की जनता के द्वारा हमारे महान संविधान से यह देश चलता है ….और पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र को महान बताती है ….आज स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किए…. जिसमें महापुरुषों पर …स्पीच.. शायरी देशभक्ति गीत और देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया बता दें कि कार्यक्रम का सबसे बेहतरीन गीत व डांस देशभक्ति गीतों पर आधारित रहा इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर मंच देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया…उन्होंने बताया कि आज ही के दिन बसंत पंचमी भी है , जिसको देखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये गए . उन्होंने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया …कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, राहुल तिवारी (अनुशासन अधिकारी) शरद गुप्ता एक्टिविटी टीचर….किशन यादव, नमिता यादव,धीरेंद्र मोहन, रोहित विश्वकर्मा संगीत अध्यापक आदित्य मिश्रा ….आर.सी. मौर्या, …ओमकार यादव, अरुण कुमार, दिनेश यादव, अजय यादव, राजेश यादव, किरण यादव, पद्मजा पाल सिंह, सरिता मिश्रा, अनामिका पांडे आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।