आज़मगढ़ में शार्ट सर्किट से मिठाई के गोदाम में लगी आग

शार्ट सर्किट से मिठाई के गोदाम में लगी आग,सब कुछ जलकर स्वाहा,लाखों का हुआ नुकसान।

आजमगढ़ :  बीती रात केशरी चौक पर स्थित एक मिठाई दुकान के गोदाम में लगभग 11 बजे अचानक आग लग गयी….। आग ने धीरे – धीरे अपना विकराल रूप लेने लगी तो स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना दुकान के मालिक  सोनू मोदनवाल को दी ।आनन फानन में लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने लगे लेकिन आग और ज्यादा बढ़ने लगी तो इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी।कोहरे की वजह से कुछ बिलम्ब से पहुँचे फायर बिग्रेड के जवानों ने लगभग सुबह 3 बजे तक आग पर क़ाबू पाया तब तक मिठाई के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।मिठाई के गोदाम में रिफाइन,घी,मैदा,चीनी,गट्टा,मीठा आदि मौजूद था जिसकी वजह से आग ने और विकराल रूप ले लिया।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँच गयी और आग बुझाने में मदत की। दुकान स्वामी सोनू मोदनवाल ने बताया कि शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गयी जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने दी।आग पर किसी तरह से क़ाबू पाया गया,दुकान में रखा सारा सामान जल गया।दुकान में लगभग दो से ढाई लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

0Shares
Previous post 3 देशों के बीच लुम्बनी प्रांत नेपाल के राज्यपाल द्वारा इण्टरनेश्नल एजुकेशनल ऐवार्ड से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर
Next post आज़मगढ़ : बोहरा समाज ने ज़रूरतमंदों को कम्बल किया वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Our Visitor

0 1 7 2 0 7
Users Today : 0
Users Yesterday : 2
Users Last 7 days : 34
Users Last 30 days : 164
Users This Month : 125
Total Users : 17207
Views Today :
Views Yesterday : 12
Views Last 7 days : 74
Views This Month : 277