Breaking News

आजमगढ़ : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान वर्कशाप का आयोजन

आजमगढ़ : सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में सीबीएसई प्रयागराज के तत्वावधान में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत एक वर्क शीप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री मांडवी त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के स्वर्णिम विकास में अध्यापकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है बिना शिक्षा के छात्र एवं छात्राएं बिलकुल उसी तरह होते हैं जैसे बिना पंख के पक्षी।  उन्होंने कहा कि  हर अध्यापक का ये सपना होता है कि उसका कलास रूम सेहतमंद और खुशहाल हो इसे बच्चों के व्यक्तित्व और पठन पाठन की तरक्की से समझौता किए बिना हासिल किया जा सकता है।  उन्होंने पठन पाठन के नियमों की व्याख्या करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक शिक्षक को शिक्षण विधियों को अच्छी तरह से समझ ले क्योंकि शिक्षण प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए कि प्रत्येक छात्र ज्ञान और कला से पूरी तरह सुसज्जित हो।
 इस वर्क शाप में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 70 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।  अंत में विद्यालय के प्राचार्य नियाजुद्दीन ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया जबकि विद्यालय के मैनेजर आजाद अहमद खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इस तरह की वर्क शॉप लगातार होती रहे तो शिक्षकों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.