ख़बर आज़मगढ़ जिले से है , जहां हरबंशपुर की रहने वाली 23 वर्षीय सुप्रिया ने नेशनल ब्यूटी पेजेंट २०२१ में आगरा हिस्सा लेते हुए फर्स्ट रनर अप का ख़िताब जीतकर आज़मगढ़ का मान बढ़ाया . सुप्रिया के पिता स्वदेशी राम सिविल कोर्ट से पेशकार के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं . सुप्रिया बचपन से ही काफी होशियार थीं , पढ़ाई के अलावा भी कई तरह की एक्टिविटी में हिस्सा लेती रही . सुप्रिया ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सर्वोदय पब्लिक स्कूल से की . आज वो अपने माँ – बाप के सपनों को पूरा करने के लियी बीएड. कर रही हैं . माँ – बाप का सपना था कि बेटी पढ़-लिखकर टीचर बनकर समाज को नयी दिशा प्रदान करे , जिसके लिए सुप्रिया रात दिन मेहनत करती हैं . हाल ही में इन्स्टाग्राम चलाते हुए सुप्रिया ने एक ऐड देखा , कार्यक्रम के आयोजकों से बातचीत करने के बाद सुप्रिया ने दो दिन चलने वाले इस कांटेस्ट में हिस्सा लिया और कड़ी मेहनत के बाद फर्स्ट रनरअप रहीं .
डांसिंग , एक्टिंग,माडलिंग करने के साथ ही सुप्रिया फैशन डिजायनर भी हैं . उनका कहना है कि अपने सपनों को जीना चाहिए , जो ठान लिया है , उसे करके ही दम लेना चाहिए . सुप्रिया कहती हैं कि मैं चाहती हूँ कि अपने माता – पिता के साथ ही मैं अपने जिले , प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहती हूँ . सुप्रिया के हाथों में चमचमाती ट्राफी इस बात की गवाह है कि आज़मगढ़ की बेटी ने अपने जिले को बेहद शानदार गौरव प्रदान किया है .
उनकी इस सफलता से उनके माँ बाप काफी खुश हैं ,और बेटी को ऐसे ही आगे बढ़ते हुए देखना चाहती हैं , साथ ही दोनों चाहते हैं कि लोग भरोसा करें , बेटियों को मौक़ा दें , वो भी हमें गौरव प्रदान कर सकती हैं .
Average Rating