Breaking News

दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को पीट कर घर से निकालने का आरोप

0 0

फ़तेहपुर :-  दहेज में दो लाख रुपये नगद, सोने की चेन आदि की मांग पूरी न होने को लेकर ससुरालजनों ने महिला के साथ मारपीटकर घर से निकाले जाने का आरोप लगाते हुए लड़की के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की। घायल पीड़ित महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं महिला के साथ मारपीट होने की जानकारी होने पर सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव फहमीदा खान की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला का हाल चाल जाना और दोषी ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग किया।
मसवानी मोहल्ला निवासी मदीना पत्नी पीर मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री महजबी की शादी वर्ष 2019 में मुराइन टोला निवासी जफर से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी के बाद ससुरालजनों द्वारा बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उससे दहेज में चार पहिया वाहन, दो लाख रुपये नगद व सोने की चेन की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर शनिवार को ससुरालीजनों सास, ससुर, देवर, ननंद आदि ने बेटी के साथ मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश किया। बताया कि बेटी की आवाज़ सुनकर मकान मालिक ने किसी तरह उसको बचाया व इलाज के लिये परिजनों के साथ अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष को होने पर सपा नेत्री फहमीदा खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला के इलाज के बाबत जानकारी हासिल की और पीड़ित महिला की हरसंभव मदद किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मामले पर पुलिस प्रशासन से दोषी ससुरालजनों पर कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर गुड्डी, राजकुमारी, शोभा, रेहाना, पूनम समेत बड़ी संख्या में महिलाएं रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.