आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रविवार को रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ वाराणसी, अयोध्या शमशुद्दीन राइन व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्टर प्रभारी मदन राम मौजूद रहे। मंडलीय बैठक में बसपा की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को सफल बनाए जाने की रणनीति तैयार किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी आजमगढ़, वाराणसी, अयोध्या शमशुद्दीन राइन ने कहाकि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम जोर-शोर से किया जाए। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे मंडल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिससे नई ऊर्जा शक्ति का संचार होगा और आगामी चुनावों पार्टी शानदार प्रदर्शन होगा। उन्होंने आजमगढ़ के विस गोपालपुर का अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रधान व फूलपुर विस का अध्यक्ष डा मायाराम को घोषित किया।
सेक्टर प्रभारी मदन राम ने कहाकि बसपा ही वंचित, दलित, पिछड़ों की सच्ची हितैषी है। बाबा साहब डा अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी संस्थापक माननीय कांशीराम ने जो सपना देखा था उसे बसपा प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी पूरा करने के लिए अपने जीवन को मिशन बना दिया।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहाकि पूरे प्रदेश में एक साथ बसपा सदस्यता अभियान चला रही है और गांव-शहर, मंडल का एक एक बसपा कार्यकर्ता बसपा की नीतियों को जाकर लोगों के बताए ओर बसपा को मजबूत बनाने का काम करेगा।
पूर्व सांसद व मंडल प्रभारी डा बलिराम ने कहकि आजमगढ़ में लगातार बसपा का जनाधार बढ़ रहा है, इसी तरह कार्यकर्ता पूरे मनोनयन से काम करेगा तो बसपा आगामी चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए के सोच को आगे बढ़ाएगी। संचालन ओंकार शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम, मंडल प्रभारी आजमगढ़ डा इन्दल, ओंकार शास्त्री, पूर्व सांसद सालीम अंसारी, पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद, मंडल प्रभारी विनोद चौहान, जय कुमार, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ अरविन्द कुमार, जिलाध्यक्ष मऊ राजविजय, जिलाध्यक्ष बलिया जितेन्द्र कुमार, चेतई राम, राशिद अहमद, चन्द्रभूषण, हरिराम भाष्कर, रामजी सरोज, अश्वनी कुमार, चन्द्रधारी सुमन, रामबिलास भाष्कर, राजीव कुमार राजू, जयभीम कुमार, राशिद अहमद, चन्द्रभूषण, रामप्रसाद चौधरी, शैलेन्द्र महाराज, सनी कुमार, प्रितोस संगम इश्तियाज अहमद, डा गीता सहित भारी संख्या में बसपाजन मौजूद रहे।
Average Rating