रिपोर्ट . शकेब अंसारी , मुबारकपुर , आज़मगढ़ !
आज़मगढ़ की मुबारकपुर नगरपालिका परिषद ने कल अपने बहुप्रतीक्षित मैरेज हाल , यानि की शादी घर का उद्घाटन किया . शुक्रवार के दिन झमाझम बारिश के बीच मैरेज हाल में स्थानीय जनता , जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे . मुबारकपुर नगरपालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद ने इस दौरान अपने बयान में कहाकि अपने क्षेत्रा की अवाम को ये मैरेज हाल समर्पित करते हुए मुझे बेहद फ़ख्र महसूस हो रहा है . इससे यहाँ की आम अवाम को बहुत फायदा मिलेगा . गरीब – अमीर कोई भी इसका इस्तेमाल कर इसका लाभ ले सकता है . चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद ने कहाकि यह एक बेहद ज़रूरी प्रोजेक्ट था , जिसे पूरा करना हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था . हमने इसके मानक , इसके माडल , इसकी गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया है . हर एक चीज को मजबूती , खूबसूरती और आधुनिकता के आधार पर बनाया गया है .
उन्होंने कहाकि मंहगाई से लोग परेशान हैं , जिनके पास सामर्थ्य है वो 2 लाख या 5 लाख का टेंट या मैरेज हाल बुक कर सकते हैं और अपनी शादियाँ करते हैं , लेकिन अधिकाँश लोग अपने लिए ऐसा नहीं कर सकते हैं , उन्ही लोगों को ध्यान में रखकर एक हाईटेक शादी घर बनवाया गया है , जो सभी के काम आ सकता है . चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद ने कहाकि नगरपालिका को लगातार बेहतर और सभी सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है ताकि मुबारकपुर की अवाम को हर एक सुविधा मिल सके .
हाल ही में मुबारकपुर में नगर निगमों की तर्ज पर मुबारकपुर नगर पालिका प्रशासन ने भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लगवा लिया है. अब कूड़ा इधर-उधर बिखरा नहीं दिखेगा.प्लांट लगने से नगर साफ सुथरा रहेगा ही, साथ ही नगर पालिका की आय में इजाफा होगा. चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिया है कि सबका साथ और दुआ रही तो विकास की रफ़्तार यूँ ही चलती रहेगी . मैरेज हाल के उदघाटन समारोह में भाजपा नेत्री विभा बरनवाल , सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव , सदर विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा यादव , पूर्व एमएलसी कमला यादव ,सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव , सामाजिक कार्यकर्ता अम्मार अदीबी , पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव करैली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे .
Average Rating