बहराइच ! कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, मोतीपुर रेंज अन्तर्गत मौजा-चन्दनपुर के ग्राम-खाले बलैया में बीते 30 जुलाई 2021 को तेन्दुए द्वारा अचानक हमला कर 06 वर्षीय अभिनन्दन पुत्र राममनोरथ को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसको इलाज हेतु ले जाते हुए रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी। वन विभाग द्वारा तेन्दुआ के मूवमेन्ट का पता लगाते हुए घटना के तुरन्त बाद ही ग्राम-खाले बढैया में 31 जुलाई 2021 को तेन्दुआ को पकड़ने हेतु पिंजड़ा (ट्रैपिंग केज) लगाया गया। उक्त घटना के दो दिवस पश्चात् ही 01अगस्त 2021 को मौजा-चन्दनपुर के ग्राम-कलन्दरपुर निवासी देवतादीन की 06 वर्षीय पुत्री अंशिका को रात्रि लगभग 08:00 बजे घर के आंगन से तेन्दुआ द्वारा उठा ले जाया गया, जिसका क्षत-विक्षत शव (मात्र खोपड़ी) अगले दिन दिनांक 02 अगस्त 2021 को प्रातः 08:45 बजे काफी खोजबीन के बाद घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में पाया गया।
दो दिन के अन्तराल में एक ही मौजा में दो घटनाएं घटित होने से उच्चाधिकारियों से पुनः अनुमति प्राप्त कर तेन्दुआ को पकड़ने हेतु ग्राम-कलन्दरपुर में एक और पिंजड़ा (ट्रैपिंग केज) लगाया गया था। ग्राम-कलन्दरपुर में लगे पिंजड़े में 02 अगस्त 2021 की रात्रि लगभग 01:00 बजे तेन्दुआ कैद हो गया। पकड़े गये तेन्दुआ को विभागीय पशुचिकित्सक डॉ० वीरेन्द्र कुमार वर्मा से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है, जिसमें उनके द्वारा उक्त पकड़े गए तेन्दुआ के मादा होने की पुष्टि की गई है तथा उसकी उम्र लगभग 2 से 2.5 वर्ष बताया गया है एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ है। पकड़ा गया तेन्दुआ पशुचिकित्सक की रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ है तथा प्राकृतिक वास में छोड़े जाने योग्य है। पशुचिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर एवं उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर पकड़े गए तेन्दुआ को कतर्नियाघाट रेंज के ट्रांस गेरूआ क्षेत्र में छोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान में पीएसएफ अमित कुमार, रेंजर महेंद्र मौर्य, वन दारोगा राजाराम, शाहिद नफीस, परिकर्मा दीन, परशुराम त्रिपाठी, महेन पाल, दयानंद कुशवाहा, मिथिलेश राजपूत आदि शामिल रहे।
Average Rating