आजमगढ़ :- सगड़ी तहसील परिसर में सोमवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगों का सत्यापन कर कुल 50 लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए ।
इस दौरान सुबह से ही दिव्यांग जन तहसील परिसर में पहुंचकर फार्म भरने का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें जांच उपरांत सदर अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक सिंह एवं डॉक्टर चंद्रहास कुमार द्वारा जांच करने के उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए गए। दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को दूर-दूर बैठाया गया था एवं बारी-बारी से जांच का कार्यक्रम शुरू किया गया। सूची पहले से दिव्यांगों की बनाई गई थी सूची के तहत ही दिव्यांगों को सूचित किया गया था जिसमें कुल 83 दिव्यांग उपस्थित हुए थे ।जिनकी जांच करने के उपरांत प्रमाण पत्र बनाए गए ।इस दौरान डॉक्टर अभिषेक सिंह ऑर्थो ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी करने के लिए इनसे समस्त दस्तावेज लेने के उपरांत जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। विधिवत जांच की जा रही है जिससे कि कोई भी प्रमाण पत्र गलत जारी न हो सके। मौके पर नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा तहसीलदार सगड़ी अभिषेक कुमार सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।
Average Rating