Breaking News

आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ बहराइच का लाल

0 0

बहराइच : जिलें का लाल और सेना का जवान सरबजीत सिंह अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया। शहदत से पूर्व उसने दुश्मनों से साथ जमकर मुकाबला किया। सैन्य अधिकारी लखनऊ से सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर लेकर घर के लिए बहराइच आ रहे हैं। सरबजीत सिंह की शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सरबजीत सिंह थाना रिसिया इलाके के सिखनपुरवा के रहने वाले थे। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात सेना के जवान सर्वजीत सिंह के शहादत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी शोकाकुल हो गए। शहीद का बड़ा भाई भी सेना में जवान है। बीती रात गुरुवार की शाम सरबजीत सिंह राजौरी में अपनी टीम के साथ एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और उसी मुठभेड़ में सरदार सरबजीत सिंह शहीद हो गए। आपको बता दें कि रिसिया थाना के गोकुलपुर के सिक्खनपुरवा निवासी सरबजीत सिंह (24) पुत्र सुरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के जवान पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती 26 मार्च 2018 को पंजाब रेजीमेंट में हुई थी। उनके तीन भाई व तीन बहनें हैं। बड़ा भाई महेंद्र सिंह भी सेना में तैनात है। शहीद के पिता ने बताया कि उनका बेटा देश की सेवा को अपना पहला धर्म मानता था। छोटा भाई सतवंत सिंह व पिता मिलकर घर परिवार की देखभाल करते हैं। सरबजीत के शहीद होने की जैसे ही खबर मिली परिवार में कोहराम मच गया।घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग शहीद को याद कर सिसकियां ले रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.