आज़मगढ़ : जिले में आज महिला उत्थान सेवा संस्थान के तत्वधान में स्वेटर वितरण का आयोजन हुआ . ठण्ड से ज़रूरतमंद महिलाओं को निजात दिलाने के लिए आज़मगढ़ महिला उत्थान सेवा संस्थान की अध्यक्ष ज़रीना खातून ने अपने स्कूल मदरसा नुरुल फ़लाह माहेनूर नर्सरी स्कूल चकला पहाड़पुर पर ये स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया , जिसमे पहुंची तमाम महिलाओं और लड़कियों के चेहरे स्वेटर पाकर चहक उठे . स्वेटर वितरण के इस कार्यक्रम में तकरीबन 150 लोगों को स्वेटर बांटे गए . इस दौरान उनके साथ उनकी बहु मिसेज आज़मगढ़ अरबयीन और नारी शक्ति संस्थान की सचिव डॉ0 पूनम तिवारी भी मौजूद रहीं और उन्होंने आज़मगढ़ महिला उत्थान सेवा संस्थान की अध्यक्ष ज़रीना खातून की जमकर सराहना की , उन्होंने कहाकि इस तरह के कार्यक्रम ज़रीना जी काफी अरसे से करती चली आ रहीं हैं . वो हमेशा ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं . डॉo पूनम तिवारी ने कहाकि हम सभी को अपनी क्षमता के हिसाब से जो ज़रूरतमंद हैं उनकी मदद करनी चाहिए .
वहीँ आज़मगढ़ महिला उत्थान सेवा संस्थान की अध्यक्ष ज़रीना खातून ने कहाकि जो ज़रूरतमंद हैं उनकी मदद करने की मैं हमेशा कोशिश करते रहते हूँ . उन्होंने कहाकि समाज का निर्माण ऐसे ही होता . हम अपनी ज़रूरतों को देखते हुए अगर ज़रूरतमंदों , गरीबों के लिए अगर कुछ कर पाते हैं तो हम मानते हैं कि खुदा या ईश्वर ने इस नेक काम के लिए हमें चुना है , हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए . उपस्थित लोगों ने कहाकि ज़रीना खातून ने उस वाक्य को चरितार्थ किया है जिसमे कहा गया है कि अगर किसी के दर्द को आप महसूस करते हैं तो अल्लाह या ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की …
Average Rating