Breaking News

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

0 0

 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कोरोना टीकाकरण कराने की अपील
फतेहपुर : आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि जहां स्वयं कोविड टीकाकरण कराएं वहीं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। जिन पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में छूट गया है वह नामांकन से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।
यह बात सोमवार जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए कही। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करना है। यदि किसी भी दल या पदाधिकारी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने की भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। कोविड-19 के संकमण से बचाव हेतु दोनों डोज का टीकाकरण लगवाएं और नागरिको को लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होने बताया कि 15 जनवरी तक रैली, जनसभा, रोड शो, पद यात्रा पर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया है। मतदाता सूची में यदि पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ने से छूट गया है तो नामांकन तिथि से पूर्व तक आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। सभी पार्टी पदाधिकारी देख लें यदि अभी कोई संशोधन कराना है तो आवेदन कर सकते हैं। प्रत्याशी का यदि आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे तीन बार सार्वजनिक करना होगा। नामांकन के दौरान जो भी प्रपत्र जमा किए जा रहे हैं, वह सभी सही और वैध हों। नामांकन भरते समय गलतियां भारी पड़ सकती हैं, इसलिए आवश्यक है कि नामांकन पत्रों को सही सही ढंग से भरा जाए। नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के तय किए गए निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाए। राजनीतिक दल 08 बजे रात्रि से 08 बजे प्रातः तक कोई बैठक नहीं करेंगे। राजनैतिक दल नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ न लाएं। पेड न्यूज़ और सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी या एक दूसरे पर टीका टिप्पणी से संबंधित खबरों से बचा जाए। निर्वाचन के दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के साथ सोशल मीडिया टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी। इस तरह की कोई जानकारी संज्ञान में आती है तो संबंधित के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों में से सीपीआई (एम) नरोत्तम सिंह, भाजपा कुलदीप भदौरिया, राम प्रताप सिंह गौतम, कांग्रेस राजीव लोचन निषाद, सीपीआई फूलचंद्र यादव, बसपा विनोद गौतम, देवेंद्र गौतम, अभिषेक प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.