Breaking News

आज़मगढ़ : भाकपा आठ विधान सभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0 0

आजमगढ़ :-  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आज़मगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक पार्टी जिलामुख्यालय सीताराम,दलालघाट पर चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुये जिलामंत्री खरपत्तू राजभर की अध्यक्षता में हुई।जिलामंत्री ने बताया कि राज्य पार्टी द्वारा जिलों से विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की सूची मांगी गयी थी।बृहस्पतिवार को किसान मजदूर आंदोलन में जिले से नामों की पुष्टि हो गयी थी।उसी संदर्भ में पार्टी जिला कौंसिल की एक विस्तारित बैठक दस जनवरी को निज़ामाबाद बाजार में तय थी।शनिवार को राज्य में चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही उसकी गाइड लाइन के क्रम बैठक स्थगित करनी पड़ी और दस जनवरी को प्रदेशभर में प्रस्तावित वामपंथी आंदोलन को भी स्थगित कर दिया गया।आज जिले के आठ विधान सभा क्षेत्रों से पार्टी उम्मीदवारों का चयन किया गया।उसमे निज़ामाबाद से जितेंद्र हरि पांडेय एडवोकेट, गोपालपुर से इम्तेयाज बेग,मुबारकपुर से सुरेंद्र यादव,अतरौलिया से राधेश्याम सोनी,मेहनगर से जियालाल,फूलपुर से रामाज्ञा यादव,सगड़ी से मंगलदेव यादव,दीदारगंज से दो नाम खरपत्तू राजभर और रामचंदर यादव सहित कुल नौ नाम पार्टी राज्य मुख्यालय लखनऊ भेजा गया।
बैठक में भाकपा उप्र राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड हामिद अली एडवोकेट ने कहा कि पार्टी राज्य कमेटी की बैठक उनकी ही अध्यक्षता में पार्टी राज्य मुख्यालय लखनऊ में 5 जनवरी हुई।पार्टी ने पूर्व में प्रमुख वाम दलों और समान विचारधारा रखने वाले दलों से बातचीत के बाद भाजपा को हराने और मतों के विभाजन को कम करने हेतु प्रदेश में 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया।
हामिद अली ने राज्य पार्टी की तरफ से आगे कहा कि भाकपा का विकल्प अभी भी खुला है कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतरने वाले राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल मिलकर मतों के विखराव को रोकने और भाजपा को हराने में अपनी जिम्मेदारी निभायें।हामिद अली ने पिछले दिनों समाचार पत्रों में प्रकाशित इस बात का भी खंडन किया कि भाकपा का राष्ट्रीय या प्रदेश का कोई नेता किसी विपक्षी पार्टी के नेता से मिला है।भाकपा का हमेशा से वाम,जनवादी दलों को एकजुट और मजबूत करने का इरादा है।सोमवार की बैठक में जिलामंत्री के अलावा,हामिद अली,इम्तेयाज बेग,श्यामा प्रसाद शर्मा और रामाज्ञा यादव मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट – राहुल मौर्या 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.