फतेहपुर। दुर्घटना में घायल एक मरीज को ओ निगेटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर घायल मरीज की जान बचाने का प्रयास किया। जिससे प्रभावित होकर मरीज के तीमारदार ने भी रक्तदान कर डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया।
बताते चलें कि ऐरायां विकास खंड के ग्राम ओमरहा निवासी आदित्य कुमार पुत्र भोला मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। रक्त ज्यादा बहने से मरीज की हालत बिगड़ गई। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मरीज को एक यूनिट ओ निगेटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता थी। मरीज के पास अन्य ब्लड ग्रुप के लोग थे लेकिन ओ निगेटिव नहीं था। तभी जिला अस्पताल ब्लड बैंक से लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला की कॉल आई उन्होंने मरीज की परेशानी बताई। केस वेरिफाई करके सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया। टीम के एक्टिव मेंबर एवं मुराइनटोला मुहल्ला निवासी आदित्य कुमार प्रजापति ओ निगेटिव रक्तदान के लिए तैयार हो गए। जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंच कर अपना ओ निगेटिव रक्तदान किया। टीम से प्रभावित होकर मरीज के अटेंडर वीरेंद्र ने भी जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान कर अपना डोनर कार्ड सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को उपलब्ध करवाया। जिससे टीम समय पर किसी जरूरतमंद की मदद कर सकें। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, ब्लड बैंक से सह आचार्य मेधा मिश्रा, लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला, बृजेश, संतोष, राजेश, कमला प्रसाद, मरीज के अटेंडर अजीत सिंह उपस्थित रहे।
Average Rating