प्रयागराज :- जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा गांव में विगत दिनों से चल रहे केपीएल 10 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार के दिन फाइनल मैच जय मां काली स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब व मोहिनीकापूरा 11 स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिसमे कंजासा की टीम को आठ विकेट से परास्त कर मोहिनी का पूरा की टीम ने शील्ड पर कब्जा कर लिया । मुख्य अतिथि डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर डीआईजी /एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने खिलाड़ियों के बीच कहा कि कम संसाधन में जिस तरह का खेल दोनो टीमों ने खेला वह काबिले तारीफ है । उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए माला पहना कर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल दोनो टीमों ने अपने पूरे दम खम और जज्बे के साथ खेला ,जीत हार तो खेल में स्वाभाविक है । उन्होंने जीतने वाली मोहिनीकापूरा की टीम को बधाई दी और हारने वाली कंजासा टीम के खिलाड़ियों अच्छे प्रयास के बाद भी हारने पर हौशला भरते हुए कहा कि निश्चित ही कंजासा के खिलाड़ी अच्छे है ,लेकिन उन्हें हारना पड़ा ।हार से हताश नही बल्कि आगे के लिए और ऊर्जा के साथ प्रयास करना चाहिये ।आगे के मैच में निश्चित ही उनकी जीत होगी । क्रिकेट टूर्नामेंट मैन ऑफ द मैच किशन निषाद व सीरीज शुभम निषाद को दिया गया । कार्यक्रम के आयोजक मंडल में मुकेश द्विवेदी कंजासा समाजसेवी,पूर्व प्रधान उमेश निषाद,प्रधान दिनेश कुमार निषाद, मंतोष निषाद रहे। कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक मिश्र बंधु, क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज परवेज आलम, जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, प्रमुख जसरा अजीत सिंह ,प्रधान शंकरलाल पांडेय,आलोक त्रिपाठी सहित कई थानों के एसओ व पुलिस फोर्स मौजूद रहे । कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का प्रधान दिनेश कुमार निषाद ने आभार प्रकट किया ।
Average Rating