राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति सम्मान से अलंकृत हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर

सुल्तानपुर : आज दिनांक 28/12/2021 कहते हैं जहां अच्छे कलाकार का सम्मान होता है वहां संस्कृति सभ्यता का पतन नहीं होता क्योंकि कलाकार संस्कृति और सभ्यता के पूरक माने जाते हैं और जहां पर कलाकारों की अवहेलना होती रहती हैं वहां पर संस्कृति और सभ्यता का पतन होता जाता है कलाकार हमेशा देश,राष्ट्र,काल ,युग में नई चेतना जागृति फैलाने का कार्य करता रहता है ऐसे में जनपद सुल्तानपुर के ब्लॉक अखंडनगर सजनपुर निवासी आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर ने लगातार अपनी कलाओं के माध्यम से देश,समाज,राष्ट्र,युग की चेतना जागृति बढ़ाने का कार्य करते आ रहे हैं प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर में शिक्षण के माध्यम से बच्चों को कलाएं सिखा कर नई पीढ़ी में चित्रकला के साथ विविध कलाओं का बीजारोपण कर रहे हैं ऐसे में चंद्रपाल राजभर के इस संघर्ष एवं समर्पण को देखते हुए अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया और शांति फाउंडेशन गोंडा ने मिलकर राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में 19 दिसंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजन किया जिसमें चंद्रपाल राजभर आर्टिस्ट को भारतीय संस्कृति,उन्नयन,नवाचार,संगोष्ठी, कार्यशाला आदि में उत्कृष्ट योगदान हेतु राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति सम्मान 2021 से विविध अतिथियों कालीचरण भारती डायट प्राचार्य उप निदेशक जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती, अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के उपनिदेशक संस्कृति विभाग योगेश कुमार,चम्फाई मिजोरम कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ओम प्रकाश जी,बेसिक एजुकेशन एण्ड मूवमेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा जी शांति फाउंडेशन गोंडा की श्रीमती पिंकी जी, शांति फाउंडेशन के प्रेरणा स्रोत सचिव सुनील कुमार आनंद जी के द्वारा अलंकृत किया गया चंद्रपाल राजभर को इस राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति सम्मान से अलंकृत होने की खुशी सभी मित्रों के साथ संपूर्ण भारत वासियों को है
0Shares
Previous post आजमगढ़ में जनता को हो रही परेशानियों को लेकर एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Next post आज़मगढ़ के अतरौलिया सपा कार्यालय पर दलित समाज सम्मेलन में सैकड़ों समर्थकों संग पहुंचे अतुल श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Our Visitor

0 1 7 8 5 4
Users Today : 10
Users Yesterday : 6
Users Last 7 days : 90
Users Last 30 days : 303
Users This Month : 81
Total Users : 17854
Views Today : 13
Views Yesterday : 7
Views Last 7 days : 152
Views This Month : 130