Breaking News

मूसलाधार बरसात से शहर हुआ पानी-पानी, सरकारी कार्यालयों व अफसरो के घरो में भरा पानी

0 0

फ़तेहपुर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों के चेहरों में मुस्कराहट व आम जनमानस गर्मी से राहत की सांस ली है वहीं मूसलाधार बारिश के कारण शहर में जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पन हो गई है। शहर के घनी आबाद वाले मोहल्लों में हालात और भी खराब है। निचले इलाकों वाले मोहल्लों सैय्यादवाड़ा, महाजिरी मोहल्ला, पनी, पीरनपुर, रेल बाजार, देवीगंज आदि मोहल्लों में भीषण जलभराव की स्थिति रही। वहीं बिंदकी बस स्टॉप, इमलिया बाग, सैय्यादवाड़ा व खलीलनगर मोहल्ले में गलियां तालाब बन गयी। जिसकी वजह से जो लोगों के घरो में पानी भर गया और घरों से बाहर आने के लिये पानी के अंदर से होकर आने को मजबूर हो गये। जलभराव से सरकारी कार्यालय भी अछूते नहीं रहे।
पुलिस कार्यालय स्थित एसपी ऑफिस, एलआईयू इसके अलावा रानी कालोनी स्थित सीओ कार्यालय, नहर विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय, बीआरसी कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में पानी भर गया। जिसकी वजह से इन कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा इन कार्यालयों में ज़रूरत पर जाने वाले आम लोगों व पुलिस कर्मियों को अपने जूते मोज़े को उतारकर ऑफिस आना जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही फरियादियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात के पानी के जलभराव की समस्या से अफसर भी नहीं बच सके। कलेक्ट्रेट स्थित उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा, अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद के आवास में भी भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा जल निकासी के लिये पम्पिंग सेटों को लगाकर जल निकासी की जाती रही। वहीं देर रात्रि से लगातार हो रही बारिश की वजह से सुबह तक सड़के तालाबों में तब्दील हो गयी। बरसात की वजह से आमजन घरों में ही दुबके रहे। लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की समस्या से देखते ही देखते मोहल्ले तालाबों में तब्दील हो गये। वहीं आमजन ने जलभराव की वजह जल निकासी का उचित प्रबंध न होने व तालाबों की भूमि पर अवैध कब्ज़े एवं शहर के अधिकांश नालों का पूर्ण न होना बताया। लोगों का कहना रहा कि सैय्यादवाड़ा मोहल्ला इमलिया बाग, खलीलनगर, बिंदकी बस स्टॉप, महाजिरी आदि मोहल्लों का पानी कुंड तालाब में जाता था जो कि अवैध अतिक्रमण की वजह से नहीं जा पा रहा। इसी तरह पीरनपुर, अरबपुर आदि मोहल्लों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। रेल बाजार स्थित मोहल्ले व रेलवे कॉलोनी के निचले इलाके में होने की वजह से बरसात का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोग अपने वाहन पानी के अंदर से होकर आते जाते दिखाई दिए। पानी से निजात के लिए लोग बाल्टी व मग से बारिश का पानी हटाते हुए दिखाई दिए। वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा जलभराव वाले मोहल्लों में पम्पिंग सेटों को लगाकर पानी निकलवाले का कार्य शुरू किया गया। लगातार ही रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.