आजमगढ़ :- अंबिका सेवा संस्थान द्वारा बिंद्रा बाजार प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को सुबह 10 बजे से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख रानी की सराय विपिन सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी मोहम्मदपुर देवेश कुमार मिश्रा, जीव एकता फाउंडेशन के सचिव संजय शर्मा, जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय , खंड विकास अधिकारी श्रीमती आराधना त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मां भारतीय, सरस्वती जी व महा मना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी,रस्सा कस्सी, लंबी कूद, ऊंची कूद और बालिकाओं के लिए रस्सी कूद का आयोजन संस्था द्वारा किया गया था, जिसमे 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन सौरभ उपाध्याय ने किया ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मिश्रा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो ने किया। अतिथियों का सर्वप्रथम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया खेल देर शाम तक चलता रहा। लंबी कूद में रजनीश यादव प्रथम मनीष मोदनवाल द्वितीय सुजीत मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में रस्सा कशी में प्रथम स्थान रसूलपुर गांव और द्वितीय स्थान शिव कुमारी इंटर कॉलेज रानीपुर रजमो, रस्सी कूद बालिकाओं में 178 बाद कूद कर किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर पूर्णिमा भारती तीसरे स्थान पर आरती चौहान रही।देर शाम तक कबड्डी का कार्यक्रम चलता रहा। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है, खेल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखरती है, निश्चित रूप से आजमगढ़ के बच्चों को एकदम आजमगढ़ जिले का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने देवेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं के प्रोत्साहन का सबसे बड़ा मंत्र खेल ही है, इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के प्रतिभा का प्रदर्शन होता है तथा उनका मनोबल ऊंचा होता है, प्रतिदिन हमारे बीच कबड्डी से दूर जा रहा हूं, कबड्डी हमें बहुत कुछ सिखाती हैं, कार्यक्रम आयोजक अभिषेक उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से देवेश उपाध्याय, संतोष शर्मा, दिनेश प्रजापति, दिवाकर यादव,कपिराज यादव,दिनेश सोनकर, शिव प्रकाश मुरहा,सौरभ उपाध्याय, प्रिंस कुमार, बंटी, लकी श्रीवास्तव, पवन शर्मा, राहुल पाण्डेय, पवन अस्थाना, योगेश्वर मोदनवाल, अजय श्रीवास्तव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय सभी लोगों को धन्यवाद दिया विजई खिलाड़ियों ने काफी खुश नजर आ रहे थे।
Average Rating