Breaking News

आजमगढ़ में डीएम राजेश कुमार ने दिवसीय कृषक प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

0 0
आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत आज दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी का शुभारम्भ नेहरू हाल के सभागार आजमगढ़ में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में आये हुए कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि में वैज्ञानिकों से सम्पर्क कर आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाय। उन्होने कहा कि कृषक भाई अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक साथ कई फसलों का उत्पदान करें। उन्होने कहा कि बढ़ते हुए परिवार के कारण कृषि योग्य भूमि कम होती जा रही है, इसलिए परम्परागत खेती को छोड़कर आधुनिक एवं नई किश्म की प्रजातियों के उत्पादन को बढ़ावा दें। उन्होने कहा कि अब दो फसलों की बजाय साल में 3-4 बार खेती कर फसलों का उगायें।
जिलाधिकारी ने कृषकों से अपील किया कि फसलों का अधिक से अधिक बीमा करायें, जिससे प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान होने पर सरकार द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि बीमा कराने की धनराशि बहुत कम है, इसलिए सभी लोगों को बीमा जरूर कराना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की जमीन कृषि योग्य पर्याप्त एवं उपजाऊ है, यहॉ की मिट्टी में काफी मात्रा में नमी पायी जाती है, इसलिए फूल, मशरूम एवं गन्ना की खेती को बढ़ावा दें। उन्होने कहा कि कृषक भाई अधिक से अधिक पशुपालक/कृषि कार्ड बनवायें। जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद के प्रगतिशील कृषकों को चिन्हित कर आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी जनपद में भ्रमण कर कृषक भाईयों को अधिक उत्पादन वाले फसलों के बीज की जानकारी दें तथा उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि बड़े कृषकों को देखकर छोटे कृषकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शन भी किया। जिलाधिकारी द्वारा श्री बदरी पौधशाला एवं मधुमक्खी विकास केन्द्र, राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, विवेक मशरूम फर्म, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, राष्ट्रीय कृषि विकास, पशुपालन विभाग, गन्ना विकास विभाग, आजमगढ़ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लि0, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/महताब साड़ी उद्योग, राजकीय कृषि बीज भण्डार/कृषि रक्षा इकाई, अभिमन्यु किसान गोष्ठी, दिवस मुरब्बा, अचार एवं आंवला लड्डु, महक इण्डिया अगरबत्ती द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ श्रीमती ममता सिंह यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा बड़ी संख्या में कृषक भाई उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.