आजमगढ़ :- जिले के पूर्वांचल पी जी कॉलेज रानी की सराय के मैदान में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथों पंकज कुमार मिश्र ‘वात्स्यायन’ रचित “निष्काम” श्रीमद भगवद् गीता के भवानुवाद पुस्तक का विमोचन हुआ।, कल देर शाम को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पी डब्ल्यू विभाग के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुंचे थे
उक्त अवसर पर जनपद आज़मगढ़ की सदर और मुबारकपुर विधानसभा के कार्यकर्ता एवं नेता गण उपस्थित थे। पंकज मिश्र की पुस्तक श्रीमद्भगवद गीता के 700 श्लोकों का यथारूप हिन्दी के मधुमालती छन्द में ग़ज़ल रूप में अनुवाद है। यह पुस्तक आम पाठक को सुगमता से गीता समझने में सहायक होगी। पंकज मिश्र जी से इस सम्बंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि निष्काम पुस्तक में गीता के मूल श्लोकों से अर्थ सम्बन्धी कोई छेड़छाड़ नही की गई है, जितनी बातें मूल गीता में जिस भाव के साथ कही गई हैं उन्हें यथावत हिंदी द्विपदियों में प्रस्तुत किया है। यह पूछने पर कि पहले भी गीता का पद्य में अनुवाद हुआ है ऐसे में आपकी पुस्तक अन्य से अलग कैसे है? पंकज मिश्र जी ने बताया कि पूर्व में अनुदित पुस्तकों में मूल श्लोकों के भाव और अर्थ रचयिताओं नें अपनी सुविधा के अनुरूप परिवर्तित किया है, जबकि निष्काम पढ़कर आप मूल गीता पढ़े बिना भी कह सकते हैं कि आपने संस्कृत वाली मूल गीता पढ़ी है।
इस अवसर पर पंकज मिश्र जी और उनके अनुज चैयरमैन पूर्वांचल शिक्षण संस्थान समूह डॉ पवन मिश्र, दोनों भाइयों नें माननीय उप मुख्यमन्त्री ज को लड्डू गोपाल जी की चाँदी की प्रतिमा भेंट की। पंकज मिश्रा ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि आज आजमगढ़ के रानी की सराय की धरती पर हमारे द्वारा लिखी हुई पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के द्वारा हमारे ही कर्म स्थली और गांव में हुआ, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दोनों मिश्र बंधुओं नें अपने नेता श्री अखिलेश कुमार मिश्र ‘गुड्डू को आभार व्यक्त किया और उनको सदर आज़मगढ़ के विधायक रूप में चुने जाने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की।
Average Rating