Breaking News

आजमगढ़ के मुबारकपुर में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0 0
 आजमगढ़ :- विकासखण्ड क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत अमिलो स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलो के परिसर मे शनिवार को तहसीलदार सदर राजू कुमार और चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी ने ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  प्राथमिक एवं  उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  बालक के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेलकूद आपसी भाईचारे एक साथ मिलकर कर रहना सिखाता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। कार्यक्रम मे   50मीटर की दौड़ मे बालक संवर्ग   मे प्राथमिक विद्यालय खुझिया का छात्र कलीम प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सठियांव का छात्र इमरान द्वितीय, व प्राथमिक विद्यालय चकसिकठी का छात्र राफे तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसी प्रकार बालिका संवर्ग मे प्राथमिक विद्यालय खुझिया की छात्रा रबीना प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सठियांव की शिखा द्वितीय व इसी विद्यालय की मन्तशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मीटर की दौड मे बालक संवर्ग मे मुहम्मद रजा उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर प्रथम, मोहम्मद साहिल द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरपार का अमन तृतीय स्थान पर रहा  बालिका संवर्ग मे काशीपुर की नगमा प्रथम उच्च  प्राथमिक विद्यालय पाही की चादनी द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो की तृतीय स्थान पर रही। इसीक्रम मे लोक नृत्य मे प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर प्रथम  ,द्वितीय प्राथमिक विद्यालय सठियांव  वही उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम स्थान प्राप्त किया।  600मीटर की दौड मे उच्च प्राथमिक विद्यालय हरैया का छात्र ओमप्रकाश चौहान प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर सरया का छात्र आदित्य द्वितीय वही बालिका संवर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो की प्रियंका प्रथम लोहरा की सोनी गोड द्वितीय स्थान पर रही।
इस तरह पी टी मे  बालक संवर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपार प्रथम  उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो द्वितीय वही बालिका संवर्ग मे प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम और कन्या मुबारकपुर द्वितीय स्थान पर पहुंच कर सन्तोष करना पडा। कबड्डी मे प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम  व प्राथमिक विद्यालय सोनपुर द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय ओझौली प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय असाउर द्वितीय इसी प्रकार बालिका संवर्ग मे मुबारकपुर प्रथम  उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद रिजवानुल हसन व संचालन प्रमोद कुमार दूबे ने किया
इस अवसर पर  मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, शशी प्रकाश सिंह लेखपाल, ज़ियाउल्लाह अंसारी महा प्रधान, रामअवध यादव,सन्तोष यादव, जफरुल अहमद, सूबेदार यादव, सुरेन्द्र यादव,  प्रमोद लाल श्रीवास्तव, नन्दलाल सिंह, राम उजागिर शुक्ला, दिनेश चन्द पाण्डेय, सेराज अनवर,   तुफेल  आदि लोग उपस्थित थे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.