फतेहपुर। जिले में मिलावटी शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को उप जिलाधिकारी खागा व पुलिस उपाधीक्षक खागा के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब की बिक्री होने पर दुकान को सील कर दिया। पुलिस ने अनुज्ञापी व सेल्समैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव स्थित ठेका देशी शराब में अनुज्ञापी विद्या सागर मिश्रा व सेल्समैन रामशकर व उसके सहयोगियों द्वारा अवैध मिलावटी शराब की बिक्री की जा रही है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दुकान में छापेमारी करके अनुज्ञापी, सेल्समैन व उसके सहयोगियों को पकड़ लिया। मौके पर अपमिश्रित शराब 110 सीसी, खाली 40 सीसी, 800 फर्जी प्रिंट बारकोड कागजात, 1000 नया ढक्कन व अवैध शराब बिक्री के कुल 236000 रूपये बरामद किये। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ठेके को सील कर दिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना रहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अपमिश्रित शराब की बिक्री नहीं होनी दी जायेगी। लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
Average Rating