Breaking News

आजमगढ़ के देवारांचल में ग्रामीणों ने की विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर महापंचायत

0 0

आज़मगढ़ : देवरांचल में आज एक देवारावासियों की एक महापंचायत बुलाई गयी . ये पंचायत गोपालपुर विधानसभा को लेकर बुलाई गयी थी , जिसमे देवारावासियों ने मुख्यरूप से मौजूदा विधायक द्वारा उपेक्षा का मुद्दा उठाया और कहाकि अबकी बार हमारा प्रतिनिधित्व कोई देवारा वासी ही करेगा . मौके पर मौजूद लोगों ने एक मत होकर अमरजीत यादव में अपना विश्वास दिखाते हुए कहाकि हम अपने क्षेत्र से अमरजीत यादव को अपना विधायक बनायेंगे . बतादें कि तमाम प्रत्याशियों के साथ अमरजीत यादव ने भाजपा से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है . जब हमने अमरजीत यादव से इस बावत बात की तो उन्होंने आरोप लगाया और कहाकि पूर्ववर्ती सपा सरकार के नेताओं ने रंजिशन उनके ऊपर तमाम आपराधिक मुकदमे दर्ज करवा दिए , जिसकी वजह से उन्हें काफी वक्त जेल में भी बिताना पड़ा , बकौल अमरजीत उनके बहुत सारे मुक़दमे ख़त्म हो गए हैं , अब वो बाहर हैं और अब पूरा जीवन जनता की सेवा में गुजारना चाहते हैं .
वहीँ देवारा विकास संघर्ष समिति के राम केदार यादव ने कहाकि व्यक्तिगत रूप से मैं चाहता हूँ कि अमरजीत यादव हमारे गोपालपुर विधानसभा के विधायक बने और क्षेत्र की समस्याओं को दूर करें . साथ ही उन्होंने देवारा क्षेत्रा की समस्याओं को गिनाते हुए  कहाकि पूर्व मंत्री स्व. वसीम अहमद ने देवारा के लिए  बहुत कुछ किया , लेकिन मौजूदा विधायक नफीस अहमद से उन्हें सिर्फ निराशा ही हासिल हुई है . अब हम सभी चाहते हैं कि अमरजीत यादव आगे बढ़ें और लोगों की सेवा करें .
वहीँ अन्य ग्रामीणों ने भी क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहाकि विकास के सिर्फ दावे होते हैं ,लेकिन इस क्षेत्र में न कोई सरकारी बैंक है , न कोई एटीएम , न ही कोई सरकारी अस्पताल , न ही कोई डिग्री कालेज , जहाँ हमारे बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करें . ग्रामीणों ने बताया कि अगर किसी को सांप ने काट लिया तो सदर अस्पताल जाते जाते ही उस व्यक्ति की मौत हो जाती है , आखिर जनप्रतिनिधि कब हमारे आसुओं को पोछेंगे . इस लिए अबकी बार सबने फैसला किया है कि बहुत हुआ बाहरी अब इस क्षेत्र से हमारा अपना ही , यानि की अमरजीत यादव को ही विधायक बनाया जाएगा और यह महापंचायत इसी बात को लेकर बुलाई गयी है .

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.