Breaking News

आजमगढ़ में भारत रक्षा दल ने राजघाट में चलाया विशेष अभियान

आजमगढ़ : 31 अक्टूबर को राजघाट की साफ सफाई,सुंदरीकरण अभियान में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज घाट पर उन ईंट की सफाई की जिनसे  बारिश के दौरान चिता लगाने के लिए उपयोग  किया गया और जिसपर सैकड़ों लाशें जलाई गईं।
साफ सफाई में लगे कार्यकर्तओंने बताया कि विगत 15 सालों से हमलोग इस घाट पर  साफ सफाई,सुविधा बढ़ाने में लगे हुए हैं जिसके तहत अपने सदस्यों व जन सहयोग से यहां बहुत सारे कार्य किए गए,आगे यहां शवदाह मशीन  की तैयारी है, उसी निर्माण के लिए  ईंट गिरी थी,काम शुरू होने वाला था कि  बारिश से घाट पर पानी भर गया, जिससेलोगों को चिता लगाने की समस्या होने लगी तो हम लोगों ने उसी ईंट का अस्थाई चबूतरा बना दिया जिस पर पानी में भी दाह संस्कार हुआ,अब पानी हट चुका है तो आज हम लोग उसी ईंट की सफाई कर रहे हैं जिसे मज़दूरों ने साफ करने से मना कर दिया,इस पर जमी राख़ झाड़ कर इसे पानी से धुल देंगे ताकि इस ईंट का उपयोग हो सके, बाढ़ से घाट बहुत गन्दा हो गया था इसे फिर पहले जैसा साफ सुथरा बना देंगे,
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.