Breaking News

सपा की बैठक में बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश

0 0

छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम करें सपाई : विपिन
फतेहपुर। शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में बूथ, सेक्टर व संयोजकों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपाईयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होने कहा कि छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने में कोई कोर-कसर न छोड़ें। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने की। बैठक में सदर, बिंदकी विधानसभा के प्रभारियों ने भी शिरकत की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को गिनाने का काम करें। उन्होने कहा कि अब आलस से काम नहीं चलेगा इसलिए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर आएं। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विधानसभा क्षेत्र के जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं उनको जुड़वाने का काम करें। दिवंगत हो चुके लोगों के नाम कटवाएं जाएं। जिससे सपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डलवाए जा सकें। बैठक में नफीस उद्दीन, सुरिजपाल रावत, अरूण कुमार सोनकर टोनू, स्वामी शरण पाल, सैय्यद आबिद हसन, राजेन्द्र उर्फ राजू लोधी, चौधरी मंज़र यार, चंद्र प्रकाश लोधी, राजू साहू, कपिल यादव, डॉ हरिश्चन्द्र लोधी, नदीम उद्दीन पप्पू, अरुण यादव, शकील गोल्डी, सुहैल खान हेमू, मेराज अहमद, ओवैस फारूकी, इरशाद लाला, शकील अकबर, ज़िया उद्दीन, शरीफ प्रधान, गुड्डू अकरम भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.