प्रयागराज : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा प्रयागराज में किया गया वहीं दूर दराज से आए मंदबुद्धि और विकलांग बच्चों को निशुल्क प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें वितरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई वहीं सीएससी अधीक्षक /नोडल अधिकारी बारा डॉ. तरुण पाठक द्वारा बताया गया कि यह प्रमाण पत्र बच्चों को मिलने से बस, ट्रेन, नौकरी आदि सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा वही प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनपद प्रयागराज से हर ब्लाकों से लोग सुबह से ही लाइन लगाए हुए थे जिसमें से लगभग 50 मनोरोगियो का इलाज हुआ और 20 बच्चों को प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई जबकि इस मौके पर सीएससी अधीक्षक जसरा / नोडल अधिकारी बारा डॉ तरुण पाठक, नोडल अधिकारी एनसीडी प्रकोष्ठ वीके मिश्रा, डॉ ईशान्या राज नेदानिक मनोवैज्ञानिक ,डाक्टर राकेश पासवान मानोरोग विशेषज्ञ, जयशंकर पटेल, सीमा सिंह HEO,रेनुका BPCM, मंडल अध्यक्ष परवेज आलम एवं सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
Average Rating