फतेहपुर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के मसवानी मुहल्ला खंजरी नीम के समीप स्थित हजरत हिसामुद्दीन औलिया की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरूषों से हिस्सा लिया। मजार पर चादरपोशी की गई। मुल्क में अमन-चैन व कोरोना के खात्मे की दुआएं भी की गईं। देर रात तक तबर्रूख का वितरण भी किया गया।
इंतेजामिया गद्दीनशीन मो. अजीज उर्फ दाऊद ने इस्लामी बोर्ड के जिलाध्यक्ष मो. शब्बीर वारसी को दावत देकर उर्स में बुलाया। जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने अपने सूफी इस्लामी बोर्ड के साथियों के साथ उर्स में शिरकत की। सूफी सय्यद अब्दुल हसीब कादरी, शावेज आलम उर्फ शेखू, रेयाजुल हसन कादरी उर्फ राजू, सरफराज अहमद, महफूज आलम, महताब आलम उर्फ अहमद, सईद राईन वारसी के साथ शायरों ने शिरकत कर अपने-अपने कलाम पेश किए। शायर इस्लाम हाफिज साबिर, इरफान, शायर महमूद हसन कादरी ने भी एक से बढ़कर एक उंदा कलाम पेश किए। जिसे सुनकर उपस्थित अकीकदतमंदों ने जमकर सराहना की। शाम लगभग चार बजे से तबर्रूख का जो वितरण शुरू हुआ तो देर रात तक लगातार चलता रहा।
Average Rating