फतेहपुर। यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार लोगों को स्वच्छता पर जागरूक करते हुए होम्योपैथिक औषधि का वितरण कर रहे हैं। मंगलवार भी उन्होने प्राथमिक विद्यालय पनी व मदरसा इस्लाहुल अतफाल इब्राहिमी के बच्चों के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए होम्योपैथिक औषधि बांटी
डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय पनी पहुंचे। जहां उन्होने 71 बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। इसी तरह मदरसा इस्लाहुल अतफाल इब्राहिमी पीरनपुर के 45 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए होम्योपैथिक औषधि बांटी। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए समझाया, क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर ही तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। पीने के पानी को उबालकर पिएं, कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छरों का जन्म होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मेराज बानो, शबीनूर, इरशाद अहमद व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Average Rating