आजमगढ़ एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा… हत्या के आरोपी को पकड़ने निकली पुलिस और बदमाश के बीच अचानक मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही धर दबोचा गया। यह वही आरोपी है, जिस पर कुछ दिन पहले एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या का आरोप है।
खबर आजमगढ़ जिले से है, जहां पुलिस ने हत्या के एक वांछित आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले वरुण यादव के रूप में हुई है। आरोपी 1 जनवरी को मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में हुए युवक अखिलेश सोनकर हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि आरोपी वरुण यादव आजमगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान चली गोली आरोपी के पैर में जा लगी। गोली लगते ही बदमाश लड़खड़ाकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में आरोपी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी 1 जनवरी को इटैली बाजार में हुए युवक अखिलेश सोनकर हत्याकांड में शामिल था। मृतक अखिलेश सोनकर (24 वर्ष), पुत्र संतोष सोनकर, मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नेवादा का रहने वाला था। वह अपने दोस्त संदीप के साथ बाजार गया था। लौटते समय पीछे से हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले के दौरान अखिलेश के सिर पर जोरदार वार किया गया। जान बचाने के लिए अखिलेश ने अपने दोस्त संदीप से बाइक तेज चलाने को कहा, लेकिन इसी बीच वह बाइक से नीचे गिर पड़ा। संदीप किसी तरह जान बचाकर सीधे अखिलेश के घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अखिलेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम को लगाया गया।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने साफ कहा है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
