Breaking News

आज़मगढ़ में युवक की लाठी-डंडों से हत्या, इलाके में सनसनी

Spread the love

आज़मगढ़ :-  मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और 12 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मृतक की पहचान मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नेवादा गांव निवासी अखिलेश सोनकर (24) के रूप में हुई है। अखिलेश ईटैंली बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाता था। बुधवार देर रात वह अपने दोस्त संदीप के साथ बाइक से बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान ईटैंली बाजार के पास पीछे से आए हमलावरों ने बाइक सवार युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अखिलेश के सिर पर जोरदार प्रहार किया। हमले से घबराकर अखिलेश ने अपने साथी संदीप को बाइक तेज भगाने के लिए कहा। इसी बीच असंतुलन के कारण अखिलेश बाइक से नीचे गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाकर हमलावरों ने उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए संदीप बाइक लेकर सीधे अखिलेश के घर पहुंचा और परिजनों को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अखिलेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अखिलेश की हत्या से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह करीब छह बजे सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो लगभग तीन घंटे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस के अनुसार, करीब आठ महीने पहले उधारी को लेकर मृतक का तीन युवकों से विवाद हुआ था, जो जौनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर मेंहनाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम को लगाया गया है।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial