Breaking News

आज़मगढ़: चोरी के इनामिया आरोपी से मुठभेड़, पुलिस ने घायल अवस्था में किया गिरफ्तार

Spread the love

आज़मगढ़। जनपद के थाना सरायमीर क्षेत्र में शुक्रवार भोर में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चोरी के मामले में वांछित और 10 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा, मिस कारतूस तथा 540 रुपये नगद बरामद किए हैं। अभियुक्त पर आजमगढ़ और अयोध्या जनपद में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार जनपद में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत यह 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में वांछित और इनामिया अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सरायमीर प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे।

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त लालमन यादव नन्दांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने नरदह पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन अभियुक्त ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके से दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लालमन यादव पुत्र अज्ञात, निवासी भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मिस कारतूस और 540 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर मार्च 2025 में थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में लगे मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी की थी। इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार लालमन यादव के खिलाफ आजमगढ़ और अयोध्या जनपदों में चोरी तथा आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

फिलहाल घायल अभियुक्त का इलाज चल रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial