Breaking News

अब देश का दूसरा कामयाब सूबा बन गया उत्तर प्रदेश : अग्निहोत्री

फतेहपुर। सूबे के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने 20 साल के विकास कार्य को महज साढ़े चार साल में कराए जाने का रविवार दावा किया। सपा, बसपा व कांग्रेस पर हमलावर जिले के प्रभारी मं़त्री ने उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश करार देते हुए देश के विकासपरक आइने में 12 वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का दम भरा। हरेक सेक्टर में बड़े पैमाने में काम कराने की बात की और अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी की दमदार मौजूदगी का भरोसा दिया।
योगी सरकार के विकास फोल्डर का विकास भवन के सभागार में विमोचन करने के बाद आबकारी मंत्री ने मीडिया से कामयाबी पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने इसे बीमारू प्रदेश बना रखा था। भाजपा सरकार ने देश के नक्शे में बारहवें स्थान में शामिल उत्तर प्रदेश को विकास व संपन्नता के आईने में दो नंबर का सूबा बना दिया। जिले में बड़े पैमाने में कराए गए कामों का उल्लेख करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने गैर भाजपा दलों पर हमला किया। बात क्यों नेता राकेश टिकट की दो बार जमानत जब्त होने और प्रदेश में चच्चा जान, अब्बा जान से कुछ नहीं होने वाला बताते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा को और मजबूती से स्थापित होने का दावा किया। इसके अलावा सपा शासन से तुलना करते हुए आबकारी विभाग के राजस्व को 14 से 30 करोड़ बढ़ाने की जानकारी दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, प्रमोद द्विवेदी, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.