Breaking News

आजमगढ़ में फ़िल्मी स्टाइल में चल रही शराब तस्करी का पुलिस ने किया पर्दाफाश….!

Spread the love

आज़मगढ़ : त्योहारों के मद्देनज़र अवैध शराब तस्करी पर सख्ती करते हुए जहानागंज पुलिस और स्वाट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को बजहा पुल के पास से तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 235 बोतल विभिन्न ब्रांडों की करीब 176 लीटर अवैध शराब, एक एंबुलेंस, चार फर्जी नंबर प्लेट और एक फास्टेड बॉक्स बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हरियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मंगवाकर बिहार सप्लाई करते थे। पकड़ से बचने के लिए तस्करों ने बेहद शातिराना तरीके अपनाए थे। तस्करी में एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाता था ताकि राहगीरों या पुलिस की शक की नजर से बचा जा सके। इसके अलावा, एंबुलेंस पर बार-बार नंबर प्लेट बदलकर पुलिस को भ्रमित करने की भी कोशिश की जाती थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मधुबन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी। सर्विलांस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी और सही समय पर जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। मौके पर पकड़ा गया एंबुलेंस और फर्जी नंबर प्लेट यह दर्शाता है कि तस्कर पुलिस को गुमराह करने के लिए हर संभव उपाय कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशन कुमार (22 वर्ष), वरुण कुमार साहनी (35 वर्ष) और विभा देवी (40 वर्ष), तीनों निवासी बिहार, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये लोग संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा होगा।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिलेभर में अभियान जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में थाना जहानागंज प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी मो. सहबान खान और सर्विलांस टीम के जवानों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि समाज को अवैध शराब के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
इस बड़ी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के लिए चेतावनी भी गई है कि पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और अवैध कारोबार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial