रिपोर्ट – राहुल मौर्या
आजमगढ़ : रंगों का त्योहार होली न सिर्फ उमंग और उल्लास का प्रतीक है, बल्कि यह परंपरा, भाईचारे और प्रेम का भी संदेश देता है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम ‘स्नेहिल फुहार’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगों की इस मस्तीभरी महफिल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और होली के उत्साह में सराबोर हो गए।
विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और होली के रंगों से सजाया गया था। हर तरफ खुशियों की फुहार और रंगों की छटा बिखरी हुई थी। कार्यक्रम की शुरुआत होली परंपरा से जुड़ी जानकारी देने और छात्रों को इस त्योहार के महत्व को समझाने से हुई। विद्यालय के प्रबंधक डी.पी. मौर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला पर्व है। हमें इसे मिल-जुलकर और शांति के साथ मनाना चाहिए।”
रंगों के साथ बही संगीत की मधुर धारा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत होली नृत्य रहा, जिसमें उन्होंने पारंपरिक और बॉलीवुड गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने “होली खेले रघुवीरा अवध में”, “होली खेल रहे हैं बांके बिहारी” और “रंग बरसे भीगे चुनर वाली” जैसे प्रसिद्ध गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के जोश और उत्साह ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से एक “रंग-अभिव्यक्ति” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने होली से जुड़ी खूबसूरत पेंटिंग्स और पोस्टर्स बनाए। इसके अलावा, “रंगोत्सव कविता पाठ” का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने होली पर सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं।
शिक्षकों और प्रबंधन का विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा, “होली का यह त्योहार बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और सृजनात्मकता का संचार करता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर मिलता है।”
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं में राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, आरोही मोदनवाल, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, प्रेमा यादव और अजय कुमार यादव ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी
कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। कक्षा 10वीं के छात्र रवि कुमार ने कहा, “यह मेरे लिए यादगार अनुभव रहा। स्कूल में इस तरह से होली मनाने का मौका पहली बार मिला और मैंने खूब मजे किए।” वहीं, कक्षा 8वीं की छात्रा साक्षी गुप्ता ने कहा, “हमने न केवल डांस किया, बल्कि होली से जुड़ी रोचक बातें भी सीखी। यह दिन हमेशा याद रहेगा।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी छात्रों और शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं दी गईं। सभी ने मिलकर मिठाइयां बांटी और आपसी प्रेम एवं सौहार्द का संदेश दिया।
होली की परंपरा को संजोते हुए शानदार समापन
समारोह का समापन उत्साह और प्रेम के संदेश के साथ हुआ। विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। “स्नेहिल फुहार” के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रंगों और मुस्कान से भरा एक खूबसूरत एहसास है, जिसे हर कोई मिलकर मना सकता है।
इस तरह महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगों की होली एक अनूठे और यादगार अंदाज में मनाई गई, जिसमें छात्रों ने न केवल मस्ती की, बल्कि त्योहार की असली भावना को भी महसूस किया।