आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना पुलिस ने जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमराज मीणा के आवास के निकट रात दो बजे तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से डीजे साउंड सिस्टम, एम्पलीफायर, धुआं मशीन, मिक्सर मशीन और एक मैजिक वाहन भी जब्त किया है।
रात में गश्त के दौरान पुलिस को मिली सूचना
सिधारी थाना प्रभारी शशि चंद चौधरी ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे पुलिस की गश्त टीम जब इलाके में थी, तभी पुराने आरटीओ कार्यालय के पास तेज आवाज में डीजे बजने की आवाज सुनाई दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि ग्राम घोरहट में सूबेदार निषाद के दरवाजे पर डीजे मालिक अनिल यादव और निरंजन राजभर तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे।
छात्रों और स्थानीय लोगों ने किया विरोध
डीजे की तेज आवाज से आसपास के लोग और पढ़ाई कर रहे छात्र काफी परेशान थे। उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने आवाज कम नहीं की। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे मालिक व ऑपरेटर को हिरासत में लेकर डीजे बंद करवाया।
आरोपियों पर कार्रवाई, भेजे गए जेल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल यादव (पुत्र रामकेश यादव, निवासी मुबारकपुर थाना क्षेत्र) और निरंजन राजभर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया, जहां से उन्हें जेल रवाना किया जाएगा।
पुलिस की सख्त चेतावनी
इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे तेज आवाज में डीजे बजाने से बचें और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का पालन करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति तय मानकों के विपरीत डीजे बजाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।