आजमगढ़ :- सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया । सर्वप्रथम सेलिब्रेशन की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य एवं उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य ने लक्ष्मी गणेश जी, श्री राम,लक्ष्मण, माता सीता जी की आरती के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात क्लास 8th के छात्र-छात्राओं ने राम आएंगे गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।
नृत्य के क्रम में कक्षा तीसरी के छात्र-छात्राओं ने जब से रामजी पधारे वनवास से गीत पर
नृत्य किया । पूरा प्रांगण भक्तिमय कर दिया । मंच पर- प्रभु श्री राम, लक्ष्मण , माता सीता एवं भरत शत्रुघ्न, श्री गणेश लक्ष्मी जी के सजीव झांकियो ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सेलिब्रेशन के दौरान क्लास नर्सरी से लेकर यूकेजी के बच्चों के लिए कैंडल डेकोरेशन कंपटीशन आयोजित किया गया था प्रथम एवं द्वितीय के छात्र-छात्राओं के लिए दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया, कक्षा तृतीय से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के लिए दिवाली पेपर लैंप मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी प्रकार कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया वह एक से बढ़कर एक थीम पर आधारित रंगोली बनाई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक-डीपी मौर्य ने बताया कि दीपावली पर्व को “बुराई पर अच्छाई की जीत” का प्रतीक मानते हैं । आज ही के दिन प्रभु श्री राम 14 साल वनवास के बाद अयोध्या वापस आए थे और उनके आगमन पर घर-घर दिए जलाए गए एवं खुशियां मनाई गई तब से हम लोग इस दिन को दीपावली त्योहार के रूप में मनाते हैं और मैं सभी को दिवाली की बधाई देते हुए निवेदन करता हूं कि आप लोगों दिवाली को इको फ्रेंडली तरीके से मनाऍ ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर दिनेश यादव , रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, समीक्षा सिंह, किशन यादव, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, आरोही मोदनवाल, प्रेमा यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Average Rating