Breaking News

आज़मगढ़ : भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के जन्म दिन पर 45 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के जन्म दिन पर रमा हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। जन्म दिन की अवसर पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वयं रक्त दान कर सभी लोगो को रक्त दान कर जरूरत मंदो की मदद करने का आग्रह और युवाओं को प्रेरित किया।

सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान एक अनमोल और जीवन रक्षक उपहार है जो हम दूसरों को दे सकते हैं। यह जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह दुर्घटनाओं, सर्जरी और गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं जैसी स्थितियों में मदद करता है। नियमित रक्तदान सुनिश्चित करता है कि रक्त बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त हो। वे ऐसी घटनाओं से प्रभावित लोगों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करते हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह,अजय यादव,मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह,रतन गुप्ता,मयंक श्रीवास्तव,अमन श्रीवास्तव,राज सिंह,सौरभ कनौजिया,सूरज सिंह,सूरज यादव,उमेश विश्वकर्मा,दीपक सिंह,शिवांश यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS