आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में कुँवर नदी में गुरुवार को नहाते समय डूबे छात्र अंश यादव (13) का शव बीस घण्टे बाद शुक्रवार को साढ़े सात बजे नदी के किनारे बबूल के पेड़ के पास मिला। महुला चौकी क्षेत्र में वाढ़ राहत में लगी एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों द्वारा अंश की तलाश कर शव को निकालने में सफलता पाई, फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के पांडेय का पूरा निवासी इंदजीत यादव का नाती अंश यादव अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करता था। मूल रूप से पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर खण्डोरा गांव का निवासी राजेन्द्र यादव का पुत्र था। गांव के प्राइवेट विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता था। वृहस्पतिवार को छुट्टी होने के कारण नाना के घर पर ही था। गांव के बच्चों के साथ नाना की भैंस चराने के लिए अपनी एक छोटी बहन के साथ निकल गया। कुँवर नदी के किनारे भैस चरती छोड़, सभी वच्चे नदी में नहाने लगे, जिसमें नहाते समय अंश डूब गया। राहगीरों ने अंश के मामा संदीप को सूचित किया। मारमा सहित अन्य ग्रामीण अंश की तलाश नदी में करते रहे। घटना कल 11 बजे दिन में हुई और शुक्रवार सुबह साढ़े सात वजे घटना स्थल से पाँच सौ मीटर दूर बबूल के पेड़ के पास शव मिला। शव मिलते है, मौके पर भारी भीड़ लग गयी। महुला चौकी क्षेत्र बाढ़ राहत में लगी एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों द्वारा अंश की तलाश कर शव निकालने में सफलता पाई है।
